अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

सूने मकान का ताला तोड़ घुसे चोर, गैस की टंकियां भी ले गए

पैतृक गांव गया था परिवार, चोर ले गए गहने व सामान

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। रहली थाना क्षेत्र के वार्ड नं 15 में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर मकान का ताला तोड़ कर अंदर घुसे।घर में रखे तामे के तार, गैस सिलेंडर सहित गहने लेकर भाग गए।वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार फरियादी राजेश पिता रघुवीर उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 15 ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि घर पर मोटर साइडिंग का काम करता हूं मैं अपने पिता को देखने और परिवार को लेने पैतृक गांव जूना गया था। घर में कोई नहीं था। परिवार को गांव से लौट कर घर आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। पलंग पेंटी खुलीं पड़ी थी। घर और पलंग पेंटी में सामान चार किवंटल गेहूं, मोटर वाइंडिंग के तार दो जोड़ी पायल, 2 गैस की टंकी समेत अन्य सामान नहीं था। वारदात होने पर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौका पर पहुंची और वारदात स्थल पर साक्ष्य जुटाए। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!