अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

धारा में हुआ बदलाव दंड मिलेगा कठोर

धाराओं में हुआ बदलाव दंड मिलेगा कठोर

आईपीसी की धाराओं में सरकार ने बदलाव किया है अब तक दंड सहायता में पढ़ने वाली भी धाराएं बहुत से लोगों को पता थी कि हत्या में कौन सी धारा लगती है अब ऐसा नहीं है क्योंकि धाराओं में बदलाव हुआ है हम आपको बताते हैं कि हत्या की धारा पहले की 302 अब बदल कर 101 हो गई है धोखे की 420 को 316 में बदला गया है। भीड़भाड़ वाले तूफान की धारा पहले थी 144 अब 187 कर दी गई है। देश के खिलाफ़ षड्यंत्र रचने की धारा 121 को घातक धारा 145 की गई है। देश के खिलाफ गतिविधियों की धारा थी 121 ए इस धारा को 146 कर दिया है। मन्हानि की धारा थी। 499 को डिस्काउंट 354 कर दिया है। रेपकी धारा पहले थी 376 अबहे दण्ड धारा 63 में रेप 64 में सजा गैंगरेप धारा 70 कर दी गई है। हम आपको बता दें कि कुछ नए खंड भी लाए गए हैं जैसे निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर धारा 188 धरना प्रदर्शन या दंगा फसाद क्षेत्र 147 148 159 नये खंड लाए जाएंगे, अपराधी कानून धारा 124 ए धारा 150 में बदलाव किया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा सहायता सीप को रिप्लेस करेगी 160 धाराओं को बदला गया है जो नई धाराओं के साथ जोड़ी गई है और किसी भी धाराओं को हटाया भी नहीं गया है। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया। कानून को ध्यान में रखते हुए अपराध ना करें। अपराध करने पर दंड बहुत सख्त मिलेगा।पिरामिड के पास मिली जिंदा कारतूस और जिंदा कारतूस पुलिस ने किया गिरफ्तार

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!