Uncategorizedताज़ा ख़बरें

तुमकुर प्रेस हाउस में 1 जुलाई प्रेस दिवस कार्यक्रम 

कर्नाटक वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन तुमकुर जिला इकाई द्वारा सोमवार 1 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे पत्रिका भवन, तुमकुर नगर में "प्रेस दिवस" ​​कार्यक्रम और एवं "वरिष्ठ पत्रकारों" का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

लोकेशन

तुमकुर /कर्नाटक

जिला ब्यूरो

जिला संवाददाता एन अर श्रीनिवास मूर्ति के साथ जिला क्राइम संवाददाता ए एन पीर

*तुमकुर प्रेस हाउस में 1 जुलाई प्रेस दिवस कार्यक्रम*

 

 

कर्नाटक वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन तुमकुर जिला इकाई द्वारा सोमवार 1 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे पत्रिका भवन, तुमकुर नगर में “प्रेस दिवस” ​​कार्यक्रम और एवं “वरिष्ठ पत्रकारों” का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

प्रेस दिवस में सभी को भाग लेनेकेलिए तुमकुर जिला वर्किंग जनरलिस्ट के अध्यक्ष ची नी पुरूषोत्तम ने अव्वन की या!

 

इस पत्रिका दिवस के संदर्भ में तुमकुर जिला कलेक्टर सुबह कल्याण, तुमकुर ज़िला पुलिस अधीक्षक केवी अशोक, वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष चीनी पुरुषोत्तम, तुमकुर नगर के विधायक ज्योति गणेश उपस्थित रहेंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!