माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार परिवहन अधिकारी सतना द्वारा स्कूल बसो का माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई जिसमें 42 बसो को चेक किया गया। जिसमें आंशिक कमिया थी। उनको पूरी करने को कहा गया है। संस्था द्वारा उन कमियों को अति शीघ्र पूर्ण कर लेने को कहा गया है। आंशिक कमी पाए जाने पर 03 बसो से 2500 रुपये का शमन शुल्क बसूल किया गया ।। साथ ही साथ अन्य वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 04 वाहनों से 45500 रुपये का राजस्व वसूल किया गया ।। कुल चालान 07 वसूल किया गया शमन शुल्क 48000 रुपये राजस्व वसूला गया।। संजय श्रीवास्तव RTO सतना