लोकसभा सत्र के पहले दिन हैदराबाद से लोकसभा सासंद असदुदीन औवैसी द्वारा शपथ ग्रहण के बाद फिलिस्तीन की जय करना, उनके लिए समस्या खड़ा कर सकता है। विपक्षी लगातार उनकी इस नारे पर संसद सदस्यता भंग करने की मांग करने लगे है। इसी बीच भाजपा नेता नवनीत राणा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर औवैसी की संसद सदस्यता को रदद करने की मांग कर दी। राणा ने अपने पत्र मे लिखा कि फिलिस्तीन एक विदेशी राष्ट्र है भारत के संविधान से उसका कोई लेनादेना नही है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 के अनुसार यदि कोई संसद सदस्य किसी अन्य राष्ट्र के प्रति संसद मे अपनी वफादारी दिखाता तो वह संविधान के नियमानुसार संसद सदस्य के रूप अपात्र घोषित कर दिया जाता है। राणा नेआगे कहा कि लोकसभा सदस्य के रूप मे शपथ लेने के बाद औवैसी ने जय फिलिस्तीन के नारे लगाए। यह बहुत गंभीर मामला है। संविधान का उल्लंघन है राणा ने कहा कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
2,500 1 minute read