महारष्ट्र : छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद) जिले के पोलीस कमिशनर मनोज लोहिया 30 मई को सेवानिवृत्त हो गये थे. इस कारण से छत्रपती संभाजी नगर जिल्हे पोलीस कमिशनर पद तत्काल स्वरूप नागपूर के पोलीस अधीक्षक संदीप पाटील ने पदभार स्वीकारा. लेकिन अब महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय से सह सचिव व्यंकटेश भट इन्होने उनके बदली के आदेश राज्यपाल के आदेशानुसार निकाले. इससे पहले प्रवीण पवार कोकण परिक्षेत्र पुणे के सह आयुक्त पदभार पर विराजमान थे.