हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तो का पहली टोली पिहानी से अमरनाथ बस द्वारा रवाना हुई पिहानी के प्रतिष्ठित व्यापारी राजकिशोर सिंह के द्वारा प्रतिवर्ष पिहानी से शिव भक्तो क़ो बाबा वर्फानी समिति के द्वारा निःशुल्क बस भेजी जाती हैं जिसमें क्षेत्र के शिव भक्त बाबा के दर्शन हेतु यात्रा पर जाते हैं। आज सुबह शिव भक्तो के द्वारा सभी के तिलक, माला से स्वागत करके बाबा वर्फानी के दर्शन के लिये रवाना किया गया, इस अवसर पर कस्बे बहुत से भक्त उपस्थित रहें।
2,506 Less than a minute