Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

पुत्र ने पिता को घर से निकाला।

Ayodhy
एक तरफ जहा बुजुर्गो के हित को देखते हुए। हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया। कि पुत्र व पुत्रबधु या घर का कोई भी सदस्य यहां तक कि पत्नी भी चल अचल संपत्ति मे कोई हिस्सा नही ले शक्ति है। यहां तक की पिता के पुश्तैनी मकान में भी कोई हिस्सा नही ले सकता।परंतु पुत्र के इसारे पर पुत्र बधू ने धन के लालच मे ससुर पर बलात्कार का आरोप लगा कर घर से बाहर कर दिया।मामला अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र में स्थित साहसीपुर ग्राम सभा का है। गांव निवासी मदन गोपाल का आरोप है। कि उक्त प्रकरण के मामले में स्थनीय पुलिस से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों तक शिकायती पत्र दे कर हार गया कोई सुनवाई नहीं हुई।थक हार कर पीड़ित ने माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के चौखट पर गुहार लगाई है।अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है कि नही ,यह भी महा भारत का एक यक्ष प्रश्न है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!