विधायक को दो पंचायत के ग्रामीणों ने किया सम्मानित
झारसुगुड़ा के विधायक गंगाधर त्रिपाठी का बाबूचीपीडीही व जाममाल पंचायत में अभिनंदन किया गया गांव पहुंचने पर विधायक त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया।गांव वालों ने पारंपरिक वाद्ययंत्र की धुन पर अपने साथ त्रिपाठी को भी नचाया दोनों पंचायत के कुलमानी किसान प्रदीप प्रधान नवीन करता सुमित बाग भगवान नायक एलो हीमबाग धनुरिया पसायत द्वतीय ध्रुवआ रोमांच बुदला सुशांत अभी माझी विनोद बुदूला उपस्थित थे त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले दिनों में जल संकट की समस्या दूर करने के लिए जलापूर्ति व जल निकाय का जीरोद्वार की प्राथमिकता होगी उन्होंने जो वादा चुनाव के समय किया था उसे हर हाल में पूरा करेंगे।