Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंधारलाइफस्टाइल

प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया शस्त्र पूजन, विजयादशमी पर पुलिस लाइन में दिखा उत्साह

सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार, 2 अक्टूबर 25 ।

विजयादशमी के पावन पर्व पर, धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया। यह आयोजन देश की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को दर्शाता हुआ, पुलिस बल के शौर्य और समर्पण के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर बना।

शस्त्र पूजन समारोह में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, स्थानीय विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक अवस्थी, नीलेश भारती, चंचल पाटीदार सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधिगण,नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। उन्होंने देश और ज़िले की शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साहस और निष्ठा की सराहना की।

इस धार्मिक आयोजन में, पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए, मंत्रोच्चार के बीच पुलिस के शस्त्रों का पूजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने कहा कि यह पूजा हमारी परंपरा का हिस्सा है और यह बल के जवानों को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने ज़िले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए संकल्प दोहराया।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी सभी ज़िलावासियों को शुभकामनाएँ दीं और बताया कि यह पर्व हमें आत्म-नियंत्रण और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक नीना वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और ज़िले के विकास एवं सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस भव्य आयोजन में पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!