सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार (सीधी) सापक्स पार्टी के जिला अध्यक्ष सीधी यज्ञ नारायण तिवारी ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले मे सरकर निराश्रितो के पेंशन हर माह काटे जा रहे है जिससे उनको भूखो मरने की स्थिति पैदा हो गयी है अगर असहायो बिकलांगो अपने अधिकार के लिए दौड़ सकते तो निराश्रित ही क्यों कहलाते मेरी बिनय है की कुछ नियमों मे ढील दी जाये जिससे उनका कल्याण हो सके।