सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार जिले के नगर पंचायत पीथमपुर के द्वारा अभी हाल ही में 50 लख रुपए की लागत से ट्रैफिक सिग्नल का निर्माण सीसी पावर चौराहे पर कराया गया जो शो पीस बना हुआ और वाहन चालक खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है और संबंधित अधिकारी मौन धारण किए तमाशा देख रहे हैं और उक्त चौरहे पर डेली एक्सीडेंट दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन बचाव के लिए वहां जिम्मेदार अधिकारी नदारत अपने ड्यूटी से नादरत रहते है पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर धार जांच कर लापरवाह अधिकारी कर्मचारी एवं ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ने वाले परिवहन चालक के ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई करने का पहल करेंगे क्या? ट्रैफिक सिग्नल का सिग्नल का लाभ आम जनमानस को मिल सके और गंभीर एक्सीडेंट से बचाया जा सके
2,511 1 minute read












