Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारलाइफस्टाइलसिंगरौली

रेट माफियाओं के हौसले बुलंद मौके पर पहुची वन विभाग की टीम पर हुआ हमला

सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ

23.08.2025 को फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो “रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर किया हमला” के संबंध में…

 

सिंगरौली पुलिस ने दिनांक 31.07.2025 को फरियादी अखिलेश शुक्ला पिता रामपाल शुक्ला उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ममदर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी वर्तमान पता वनरक्षक वन परिक्षेत्र बरगवां बीट गार्ड ओबरी जिला सिंगरौली की लिखित रिपोर्ट पर आरोपी राजलाल बैस एवं राकेश साहू के विरुद्ध थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 431/25 धारा 132, 296,121(1), 351(3), 3(5) भादंसं का अपराध पंजीबद्ध किया है। उपरोक्त अपराध में आरोपी राजलाल बैस पिता रामदुलारे बैस उम्र 48 वर्ष एवं राकेश बैस पिता रामप्रसाद बैस उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी जोबगढ़ थाना बरगवां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल पचोर में निरुद्ध हैं।

 

फेसबुक पर वायरल हो रहा वीडियो “रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर किया हमला” घटना दिनांक 31.07.25 का है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!