सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करना दिमाग के सिग्नल को प्रभावित कर सकता है। ज्यादातर किशोरो के दिमाग पर इसका प्रभाव होता है। यादाश्त पर असर पड़ता है। जर्नल PLOS मेंटल हेल्थ मे प्रकाशित शोध मे यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओ ने मस्तिष्क से जुड़े अध्ययनो के विश्लेषण मे पाया कि सोशल मीडिया का ज्यादातर उपयोग एकाग्रता और वर्किंग मेमोरी के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क के भाग को प्रभावित करता है। इससे मस्तिष्क से निकलने वाले संकेत प्रभावित होते है। जिससे ध्यान लगाने मे समस्या होने लगती है। शोधकर्ताओ ने 10से 19 वर्ष के कई किशोरो के मस्तिष्क पर इसके प्रभाव को लेकर वैज्ञानिक अध्ययन किया। अमेरिका के मनोचिकित्सक और व्यवहार विज्ञान विशेषज्ञो के अनुसार सोशल मीडिया की लत के कारण मस्तिष्क के न्यूरॉनस प्रभावित हो सकते है। अतः सोशल मीडिया का बिना वजह ज्यादातर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
2,501 1 minute read