Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

एचआईव्ही एवं यौन संक्रमण के प्रति जागरूकता बढाना हेतु जागरूकता रैली निकाली

सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार, 24 सितम्बर 25।

जिला एड्स नियंत्रण समिति अंतर्गत धार जिले में विगत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जनसामान्य में एचआईव्ही एवं यौन संक्रमण के प्रति जागरूकता बढाना है। इसी कड़ी में बुधवार को अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला चिकित्सालय धार से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार डॉ. आर. के. शिन्दे, एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय धार डॉ. मुकुन्द बर्मन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। रैली जिला चिकित्सालय से प्रांरभ् ाहोकर कुम्हार गड्ढा, बस स्टेण्ड, मोहन टॉकीज, घोडा चौपाटी होते हुए लालबाग पर समाप्त हुई। रैली में समस्त कार्यक्रम अधिकारी, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, जिला क्षय केन्द्र, विहान (समग्र) परियोजना, जिला चिकित्सालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं आदर्श नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी डॉ. संजय जोशी नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!