बेतुल जिले के चिचोली ब्लाक के चुना हजुरी गांव के हाई स्कूल में शिक्षक ओर प्राचार्य नहीं रहते उपस्थित चुनाहजुरी निवासी राजेश साहू अपनी बेटी का कक्षा नवमी में एडमिशन कराने गये तो वह ना शिक्षक मिले ना प्राचार्य मिले मात्र एक चोकीदार उपस्थित था उसने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इस तरह से सरकारी स्कूलों में अधाकारियो का नहीं रहना समझ से परे हे मामले को लेकर राजेश साहू ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया ओर समस्या से अवगत कराया भाजपा राज में सरकारी स्कूलों में मास्टर का नहीं रहना पढ़ाई नहीं होना आम बात हो गयी मगर सरकार का इनि स्कूल पर कोई ध्यान नहीं अपनी मनमर्जी से मास्टर स्कूल में मनमानी करते हे इस ओर किसी का ध्यान नहीं हमारे जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हे उन्हें तो सिर्फ रेत से पेसा कमाने का बता दो सरकारी स्कूलों में अभी बच्चे के एडमिशन हो रहे वहीं स्कूल में प्राचार्य ओर मास्टर का उपस्थित नहीं रहना गंभीर मामला हे मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं
2,516 1 minute read