Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबेतुलमध्यप्रदेश

बेतुल के चुना हजुरी के स्कूल में शिक्षक ओर प्राचार्य नहीं रहते उपस्थित

बेतुल जिले के चिचोली ब्लाक के चुना हजुरी गांव के हाई स्कूल में शिक्षक ओर प्राचार्य नहीं रहते उपस्थित चुनाहजुरी निवासी राजेश साहू अपनी बेटी का कक्षा नवमी में एडमिशन कराने गये तो वह ना शिक्षक मिले ना प्राचार्य मिले  मात्र एक चोकीदार उपस्थित था उसने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इस तरह से सरकारी स्कूलों में अधाकारियो का नहीं रहना समझ से परे हे मामले को लेकर राजेश साहू ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया ओर समस्या से अवगत कराया भाजपा राज में सरकारी स्कूलों  में मास्टर का नहीं रहना पढ़ाई नहीं होना आम बात हो गयी मगर सरकार का इनि स्कूल पर कोई ध्यान नहीं अपनी मनमर्जी से मास्टर स्कूल में  मनमानी करते हे इस ओर किसी का ध्यान नहीं हमारे जनप्रतिनिधि  भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हे उन्हें तो सिर्फ रेत से पेसा कमाने का बता दो सरकारी स्कूलों में अभी बच्चे के एडमिशन हो रहे वहीं स्कूल में प्राचार्य ओर मास्टर का उपस्थित नहीं रहना  गंभीर मामला हे मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!