
*सड़क के किनारे खेल रहे मासूम को मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर। मौके पर हुई मौत*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में सड़क के किनारे खेल रहे 3 वर्षीय मासूम को मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
घटना रविवार सुबह की है।
कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड चुंगी के समीप निवासी विकास का 3 वर्षीय पुत्र श्रेयांश रविवार की सुबह सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान आइसक्रीम लेने के लिए आसाराम आश्रम के निकट सड़क पार करने को हुआ तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मासूम घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया