Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के जद में आये दो मकानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

बेलवा दुर्गा राय और भलूही मदारी पट्टी गांव में चला बुल्डोजर

Oplus_131072
Oplus_131072
कुशीनगर। एयरपोर्ट विस्तारीकरण में रोड़ा बने दो गांव के मकानों पर तहसील प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया ।
कल शनिवार को तहसील प्रशासन ने बुल्डोजर लेकर बेलवा दुर्गाराय और भलूही मदारी पट्टी गांव में पहुंच दो मकानो पर धवस्तीकरण की कार्यवाही किया गया।

बुल्डोजर द्वारा धवस्तीकरण की कार्यवाही को देख अन्य भवन स्वामीयो ने खुद अपने हाथो से ही अपनी अपनी मकान को तोड़ने लगे । प्रशासन ने एयरपोर्ट के जद में आए उन सभी मकानों को ध्वस्त कर मलबा हटा लेने के लिए भवन स्वामीयो को दो दिनो का समय दिया है।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई एलएस लाईट लगाने के लिये किसानों से 30.14एकड़ जमीन ली गई है जिसका मुआवजा दे कर विस्तारीकरण किया जा रहा है। जद में आने वाले मकाने जिनका भुगतान कर दिया गया है उसको हटाने के लिए प्रशासन द्वारा शनिवार तक का समय देने के बाद भी कुछ लोगो ने अपना मकान नही हटाया था उन मकानो को बुल्डोजर से गिरा दिया गया।

इस दौरान तहसीलदार धर्मवीर सिंह नायब तहसीलदार शैलेश सिंह लेखपाल अजय कुमार दुबे व राजन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!