Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई

जिलाधिकारी विशाख जी . अय्यर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की | मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । उन्होंने डीडीओ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभागीय कार्यों का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें । पीएम कुसुम योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 420 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 182 आवेदन होना बताया गया । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में 154 आवास पूर्ण होना बताया गया । एक्सईएन आरईडी द्वारा विगत माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं डीएचओ के उद्यान कार्यालय में निर्माणाधीन इंक्यूवेशन सेंटर के विषय में कोई जानकारी न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । | डीएम ने गिरधरपुर एवं ऊतरा में बेसिक शिक्षा के लिए आरईडी द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने पर डीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए विभागीय उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रॉक्सी अटेण्डेंस के साथ ही समय से कार्यालय न पहुँचने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । डीडीयू हॉस्पिटल में तीन माह से सीटी स्कैन की सुविधा बहाल न होने पर सीएमएस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । डीएम ने | शासकीय कार्यपद्धति को पेपरलैस करने के लिए ई – ऑफिस प्रणाली के बारे में भी विस्तार से समझाया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!