लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत
अम्बेडकरनगर
लोक निर्माण विभाग की ओर से लाखों की लागत से ठेकेदारी पर मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है।लोक निर्माण विभाग की ओर से लाखों की लागत से ठेकेदारी पर मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। मार्ग में घटिया सामग्री लगाए जाने से लोगों में रोष देखा जा रहा है।अकबरपुर तहसील के जैनापुर तमसा नदी पुल होते हुए सलाहुद्दीनपुर तक 35 लाख की लागत से लगभग 3 किलोमीटर बनाया जा रहा है आरोप है कि ठेकेदार की ओर से इस सड़क के निर्माण में मापदण्डों को दरकिनार किया जा रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि मानक विहीन मार्ग जिसमें मानक के अनुसार नहीं डाली जा रही गिट्टी और तारकोल नहीं पड़ रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि नवनिर्मित सड़क में जमकर कोताही बरती जा रही है।
ग्रामीणों ने मानक विहीन सड़क बनाई जाने की शिकायत।