Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकले साइकिल यात्री जितेंद्र झा का ट्रांस शारदा क्षेत्र में किया गया स्वागत

मनुष्य और प्रकृति के बीच टूटते हुए रिश्तों को जोड़ने के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना जरूरी - जितेंद्र झा


*पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकले साइकिल यात्री जितेन्द्र झां का ट्रांस शारदा क्षेत्र में किया गया स्वागत*

*खबर का असर संवाददाता*

हजारा पीलीभीत । प्रकृति व पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने व बेजुबान जीव जन्तुओ, पशु पक्षियों कों संरक्षित करने के उददेश्य से मध्य प्रदेश जिले के ग्राम सरपुरा निवासी जितेन्द्र झां ने ‘अखंड भारत एक साइकिल यात्रा’ निकाली है। और पूरे देश में भ्रमण कर आम जनमानस को जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
शुक्रवार को पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम शास्त्रीनगर में पर्यावरण प्रेमी जितेन्द्र झां साईकिल से पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनकी साईकिल पर एक साइन बोर्ड लगा हुआ था। जिस पर अखंड भारत एक यात्रा मनुष्य और प्रकृति के बीच टूटते हुये रिश्तों को जोड़ने लिए स्लोगन लिखे हुए थे ।
इस सम्बध मे जितेन्द्र झां ने जानकारी देते हुये हमें बताया की वह मनुष्य और प्रकृति के बीच टूटते हुये रिश्तों को जोड़ने के लिए, बेजुबानों को बचाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया है।
इसी उद्देश्य से हमनें 29 फरवरी 2024 को ग्वालियर से साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी । और यात्रा के माध्यम से भारत भ्रमण कर आमजन मानस को जीव जन्तु व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से बिहार होते हुये उत्तर प्रदेश के हाटा पहुंचे और वहां हाटा वनरेंज के वनाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव से मिले। जिन्होने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया था ।
तत्पश्चात तमाम जिलों से भ्रमण करते हुये वह लखीमपुर खीरी जनपद की तहसील पलिया कलां के ग्राम खुशीपुर निवासी पर्यावरण प्रेमी रामगोविंद के यहां पहुंचे और कमलापुरी होते हुये शुक्रवार की सुबह जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर अर्न्तगत ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शास्त्रीनार निवासी गौर व भारती के यहां पहुंचे। जहां ग्रामीणों को जीव जन्तु और पर्यावरण को सरंक्षित करने हेतु जागरूकता का संदेश दिया।
इस दौरान मौके पर पूर्व प्रधान वरिष्ठ मौर्या, मोविन अली,आकाश दीप, रामसेवक, बाबा सुक्खा सिंह सेवादार गुरुद्वारा नानक साहिब खजूरिया सिद्धनगर और राम गोविन्द समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!