नोनिहालो में डाला योग का अंश
योग शिक्षकों व समाजसेवियों की अभिनव पहल
गाडरवारा l अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक टाऊन स्कूल में पर्यावरण विद मनोज द्विवेदी, समाजसेवी मुकेश बसेड़िया के मुख्य आथित्य में बीएसी योगेंद्र झारिया की अध्यक्षता में आयोजक जिला योग प्रचारक श्वेता राजपूत के सानिध्य व ,योग शिक्षक रोहित कीर की उपस्थिति में कक्षा एक से पंचम तक के नोनिहाल विद्यार्थीयो को योग के प्राथमिक चरणों को तथा सामान्य योग को समझाया l
सर्वप्रथम श्वेता राजपूत ने बच्चों को ध्यान मुद्रा ,पदमासन, बटरफ्लाई आदि योग क्रियाओं को बच्चो को खेल खेल में सिखाया ,वही योग शिक्षक रोहित कीर ने ताड़ आसन , व अन्य सरल आसनों का प्रर्दशन किया l
समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने बच्चों को साफ सफाई व अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डालकर बच्चो को पेन ,पेंसिल, व चाकलेट व अन्य उपहार वितरण कर बच्चो को प्रोत्साहित किया l
पर्यावरणविद मनोज द्विवेदी ने योग के साथ साथ पौधारोपण पर भी प्रकाश डाला गया ।
बीएसी योगेंद्र झारिया ने आयोजको व स्कूल स्टाफ का धन्यवाद देते हुए योग के महत्व को समझाया ।
कार्यक्रम का आभार प्राचार्य श्री मति गायत्री नामदेव ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में बच्चों के साथ स्कूल की शिक्षक श्रीमति सारिका स्थापक, श्री मति जय श्री राजोरिया की उपस्थिति रही ।