👉 शेखपुरा/ सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा / देवले गांव : शेखपुरा के सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले देवले गांव में मामूली विभाग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस घटना में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीण की सहायता से शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
* बताते चले की घायलों की पहचान छोटन चौधरी, उसकी पत्नी रेखा देवी, पुत्री रोशन कुमारी और पुत्र रवि रंजन कुमार के अलावा दूसरे पक्ष की ओर से महेंद्र चौधरी तथा उसकी पुत्री प्रियांशु कुमारी के रूप में किया गया है.
* रास्ते में ईट हटाने पर किया गया था हमला.
बताते चले की घायल रेखा देवी ने कहां की गली में नाली के पास महेंद्र चौधरी ने ईट जमा करके रख दिया था। जिसके कारण उसकी पुत्री ईद से टकराकर गिर पड़ी। इसको लेकर जब मैं गली में ईट हटाने को बोला तो इस बात को लेकर उसका मंडल भैसुर और अन्य घर में घुसकर लाठी डंडों से घटना का अंजाम दिया।
👉 इसे भी पढ़ें : जिलेभर में टीवी के मरीजों को चिन्हित करने का दिया गया निर्देश..
* मारपीट की घटना की जांच में जुटी पुलिस.
आपको बता दे की इस मारपीट में, कोसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में सहोदर भाई बताए जा रहे हैं। घर में पानी लाने निकली बच्चियों के बीच विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में घायल छोटन चौधरी द्वारा लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
👉 इसे भी पढ़ें : डीडीसी मैं बैठक में की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, टीवी मरीजों की पहचान के लिए अभियान चलाने की अपील, कर्मियों को समय पर आने की दिशा…