दरभंगा, 20 जून, 2024 :- 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों एवं उनके नियुक्त निर्वाचन अभिकत्ताओं के लिए होगा 29 जून को लेखा समाधान बैठक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा – 78 के तहत निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के अन्दर निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों द्वारा अपने दैनिक लेखा पंजी, बिल, भाउचर्स तथा सहायक दस्तावेज के साथ Annexure E-2 के अनुसार सार विवरण प्रस्तुत करना है। साथ ही सार विवरण भाग-I से भाग-IV तक एवं अनुसूची – 1 से 11 तक Acknowledgement के साथ दाखिल किया जाता है।
उपर्युक्त के आलोक में जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिला अधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके नियुक्त निर्वाचन अभिकर्त्ताओं के लिए 29 जून 2024 को पूर्वाह्न 11ः30 बजे दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में लेखा समाधान बैठक आयोजित किया गया है।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि उपर्युक्त लेखा समाधान बैठक में स-समय स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्त्ताओं (एजेन्टों) के माध्यम से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Sitesh Choudhary