दरभंगाबिहार

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के द्वारा जिला परिषद की योजनाओं की हुई समीक्षा।

दरभंगा, 20 जून, 2024 (जन-सम्पर्क शाखा) :- अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग, बिहार के द्वारा जिला परिषद की योजनाओं की हुई समीक्षा मिहिर कुमार सिंह के द्वारा जिला परिषद सभागार दरभंगा में माननीय जिला परिषद के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में पंचायत सरकार भवन 15वी वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में भारत सरकार से प्राप्त अनुदान की टाइड/अनटाइड राशि के विरुद्ध तिथि तक खर्च की गई राशि की स्थिति, 14वें वित्त आयोग के अवशेष राशि से संबंधित,लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति,एसी,डीसी विपत्र की अद्यतन स्थिति, ई-पंचायत ऑडिट पोर्टल पर अपलोड डाटा,जिला परिषद के अधीन संचालित बस स्टैंड के संबंध में, जिला परिषद में संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति के संबंध में, जिला परिषद की जमीन का बंदोबस्ती के सैरातों संबंध में, जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) भवन के निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव महोदय ने जिला परिषद की योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया तथा योजनाओं को बेहतर ढंग से सुसंचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के सभी योजनाओं को यथाशीघ्र प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए तथा शेष लंबित बचे योजनाओं का भुगतान करने को कहा।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को माह में एक बार सभी योजनाओं की समीक्षा करने को कहा तथा प्रत्येक माह में कितने योजनाओं पर कार्य पूर्ण किया गया एवं कितना लंबित है, का भी समीक्षा करने को कहा।
बैठक में जिला परिषद की जमीन के संबंध में चर्चा हुई, समीक्षा के क्रम में जिला परिषद के सदस्य द्वारा बताया गया कि जिले में जिला परिषद की जमीन लगभग 1600 एकड़ है।
अपर मुख्य सचिव ने जिला एवं हर प्रखंड में एक-एक बस स्टैंड बनाने को कहा।उन्होंने कहा कि जिला परिषद की जमीन चिह्नित करते हुए बस स्टैंड हेतु 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिषद की जमीन का बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया।
जिला परिषद के जमीन में विवाह भवन सह होटल बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने कहा कि जो भी निर्देश अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिया गया है, उनका समाधान के लिए एक सप्ताह के अंदर उप विकास आयुक्त को प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया। जिला परिषद में खाली पदों को संविदा के आधार पर भरा जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद के सदस्य आपस में बैठक करें, योजनाओं को चिन्हित करें । उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सदस्य मिलकर काम करेंगे तो दरभंगा जिला का विकास तेजी से होगा।
बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्षा सीता देवी, और धन्यवाद प्रस्ताव जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा के द्वारा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला परिषद के सम्मानित सदस्य और सदस्या आदि उपस्थित थे ।
Sitesh Choudhary
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!