Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

जिला वैद्यकीय समिति के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने लिया सरकारी अस्पताल का जायजा

संजय पारधी बल्लारपूर

जन सेवा ही ईश्वर सेवा का विचार रखकर कार्य करने वाले कर्तव्यदक्ष गार्जियन मिनिस्टर पालक मंत्री श्रीमान सुधीर भाऊ जी के निर्देशानुसार काशीनाथ सिंह ने आज सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया सरकारी अस्पताल के प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर गजानन मेश्राम के साथ में मीटिंग लेकर वहां की व्यवस्था के बारे में समझा इसके पूर्व मीटिंग में काशीनाथ सिंह ने डॉक्टर मेश्राम को कुछ सुझाव दिए थे तथा डॉक्टर गजानन मेश्राम सर के तरफ से कुछ मेडिकल मशीनों का रिक्वायर्ड मेंट था जिसे काशीनाथ सिंह ने गार्जियन मिनिस्टर पालक मंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी को इस विषय के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात गार्जियन मिनिस्टर सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के माध्यम से आधुनिक सोनोग्राफी मशीन तथा ECG मशीन उपलब्ध हुआ फिलहाल हॉस्पिटल का जायजा लेने के बाद स्थिति वहां की संतोषजनक पाई गई वहां की व्यवस्था आने वाले समय में बरसात के बाद लोगों में बीमारी का काफी प्रमाण बढ़ जाता है उस उद्देश्य से भी वहां पर तकरीबन सभी बीमारियों का दवा वगैरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऐसा वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर गजानन मेश्राम जी ने बताया पिछले मीटिंग में जो वहां के ड्रेनेज चोकअप होकर के पानी इधर-उधर जा रहा था उसकी एक सुंदर व्यवस्था की गई है पूरा हॉस्पिटल के ड्रेनेज का पानी रीस्टोरेज करके उसे रीसाइकलिंग करके वह पानी वहां के पेड़ तथा वहां के गार्डन में डालने का काम किया जाएगा इस मौके पर मौजूद डॉक्टर गजानन मेश्राम जी ने गार्जियन मिनिस्टर आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मनगंटीवार जी के माध्यम से मिले मशीनों के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया तथा यह जानकारी दिए की मशीनों के माध्यम से लोगों को इलाज करने में काफी सहूलियत हो रही है निरीक्षण में देखा गया कि अस्पताल की व्यवस्था साफ सफाई प्राइवेट हॉस्पिटल के जैसे दिख रही है
आने वाले समय में अस्पताल को स्मार्ट हॉस्पिटल बनाया जाएगा जिसके ऊपर काम शुरू है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!