खड़ी ट्रक में घुसी कार, एक युवक की मौत दूसरा घायल
मृतक-अरसद शेख
घायल आलम खान
लालगंज, प्रतापगढ़। खड़ी ट्रक में कार की हुई जोरदार टक्कर से कार पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के लोगों द्वारा पीएम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के शव को शाम को दफन कर दिया गया। लालगंज कोतवाली के सलेम भदारी गांव निवासी अरसद शेख 25 पुत्र रईस शेख गुरूवार सुबह अपनी आर्टिगा कार से गांव के आलम खान 22 पुत्र रईस खान के साथ अपने चाचा को रायबरेली में ट्रेन पर बैठाने गया था। वहां से घर लौटते समय सुबह करीब पांच बजे रायबरेली जौनपुर राजमार्ग पर रायपुर तियांई के समीप पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक में कार की पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे कार पर बैठे अरसद की मौत हो गयी। वहीं कार चला रहे आलम खान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को लालगंज ट्रामा सेण्टर भेजवाया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने आलम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर युवक की मौत की जानकारी उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। आननफानन में भाग कर लोग ट्रामा सेण्टर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे। परिजनों ने शव को बिना पीएम कराए शाम को गांव स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मृतक के परिवार के लोगों द्वारा पीएम कराने से इंकार करने पर पंचनामा के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।