

मनासा। चोरों ने घर में रखे नगदी व सोने चांदी के आभुषणों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह मकान मालिक की नींद खुलने के बाद घटना के बारे में पता चला। मकान मालिक की शिकायत पर मनासा पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया।
उपखंड के गांव नलखेड़ा में सोमवार मंगलवार रात्रि में चोरों ने गांव के संजय पिता बगदी राम वाल्मीकी के घर में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर में रखी पांच चांदी की चेन, तीन सोने के माजरिया, दो चांदी के ब्रेसलेट, 90 हजार रूपए नगदी सहित पांच कट्टे गेंहु के चुरा ले गए थे। संजय वाल्मीकी के पुत्र सुनील वाल्मीकि ने बताया परिवार के सभी सदस्य पास वाले घर में सो रहे थे। जहा पर चोरी हुई उस मकान में मेरा छोटा भाई व दादीजी सोते हैं। चोरी वाले दिन भाई मकान के पिछे सो रहा था। इसी दोरान चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषणों सहित गेंहु के कट्टों पर हाथ साफ कर दिया। घर में रखा सारा सामान बिखेर दिया। जिसकी हमारे द्वारा मनासा थाने पर आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मोके पर पहुंच पंचनामा बनाकर जांच शुरू की।