देहरादून प्रदेश कार्यालय पर पूर्व प्रत्याशी नवनीत राठी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता का ग्रहण की इस मौके पर पार्टी का दामन थामने वाले आप के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवनीत राठी ने कहा, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी के द्वारा देश एवं प्रदेश में लाए गए बदलाव से प्रभावित होकर हम सब लोग यहां हैं। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में आने पर हम सभी गर्व महसूस करते हैं । साथ ही पार्टी नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वह सभी पार्टी की नीतियों एवं विकास की उपलब्धियों को मंगलोर जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे। साथ ही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को भरी मतों से जितने का भरोसा दिलाया। नवनीत राठी के भाजपा में शामिल होने से मंगलोर विधानसभा में भाजपा की स्थिति भी काफी मजबूत नजर आ रही है।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में वालों में प्रमुख नाम स्वामी सत्यानंद जी संरक्षक आर्य समाज मंदिर, भूपेंदर चौधरी पूर्व मंत्री आर्य समाज, धीर सिंह पहलवान, विनोद राठी, अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह, देवराज राठी, तेजवीर प्रधान, भारतवीर सतिंदर, कुमार कृष्ण, सुमित मुखिया, सुमित कुमार अनिल कुमार तुषार चौधरी जी आयुष अजय कुमार निशांत मान अभिषेक धारीवाल प्रशांत शेरावत अंकित कुमार विशु चौधरी प्रिंस राठी वंश कुमार चौधरी रजत चौधरी, विनय चौधरी, प्रदीप राठी, नरेंद्र राठी, अनुज चौधरी, रुद्र प्रताप सिंह लंबरदार, राजकुमार शिवम सिकरवार शामिल रहे ।
पार्टी जॉइनिंग के कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी खिलेंद्र चौधरी, स्वामी यतीश्वरानंद, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला, सुनीता विद्यार्थी, धर्मवीर गोसाईं, अरविन्द राठी जिला पंचायत सदस्य समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। में करतार बढ़ाना को जिताने का कार्य करेंगें।