Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अपहरण की गई छात्रा नालंदा जिले के केला गांव से बराम,द आरोपी गिरफ्तार किया गया

👉 लोकेशन: शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र, निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना.
👉 एडिटर :तरुण कुमार सिंह..
👉 शेखपुरा/ निकटवर्ती नालंदा जिला/ 15 वर्षीय छात्रl: शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र से अपरहित 1:15 वर्षीय छात्रा को पुलिस निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत केला गांव से सकुशल कुशल बरामद किया. बताते चले कि पुलिस ने मामले की आरोपी युवक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. नालंदा जिले से गिरफ्तारी युवक और बरामद अगवा छात्रा को पुलिस निगरानी में मंगलवार को शेखपुरा लाया गया. छापेमारी का नेतृत्व सदर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया था. जबकि छापेमारी दल में सदर थाना के दरोगा मुकुंद कुमार निराला और प्रशिक्षित दरोगा देवेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के जवान इत्यादि शामिल थे. बरामद छात्र का बयान कोर्ट में धारा 164 के तहत कलमबंद्ध कराया गया। जबकि गिरफ्तार आरोपी को शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। एच संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गत 31 अक्टूबर 2022 को अपरहित छात्रl नगर थाना एकसारी बीघा गांव से परीक्षा देने हेतु से पूरा आई थी। लेकिन वह उसे दिन देर शाम तक परीक्षा देकर घर वापस नहीं लौटी थी। तब गत 1 नवंबर 2023 को छात्रl की मां ने सदर थाना में पास्को अधिनियम के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कराई थी। जिसमें बरबीघा थाना क्षेत्र के मालिंचक गांव निवासी वीरेंद्र पंडित के पुत्र राहुल कुमार को अभियुक्त बनाया गया था। बताते चले की घटना के बाद से युवक छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ छुपा कर नालंदा जिला स्थित अपनी मौसी के घर पर रख रहा था।
👉 इसे भी पढ़ें : जमुई सांसद का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!