Uncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

ग्राम कुरुडीह में आज मनाया गया विश्व सिकल सेल दिवस ;

आमजनों में सिकल सेल के संबंध में जागरूकता हेतु, प्रचार-प्रसार,

कोरबा के ग्राम पंचायत कुरुडीह में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना को साकार करते हुए देश को सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 0 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर पोर्टल में एंट्री की जा रही है। प्रतिवर्ष की भांति 19 जून 2024 को विश्व सिकल सेल दिवस मनाया जाएगा। विष्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम प्रगति के माध्यम से आषाः विष्व स्तर पर सिकल सेल देख-भाल को आगे बढ़ाना घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो में सिकल सेल संबंधित जनजागरूकता, प्रचार-प्रसार, काउंसिलिंग तथा सिकल सेल जेनेटिक कार्ड वितरण किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित संस्थाओं को पत्र जारी किए गए हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिनो को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सिकल सेल एनिमिया के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा लोगों को बताएं कि शादी से पहले वर-वधु का सिकलिग जांच/ सिकल सेल टेस्ट कराना बहुत जरूरी है जिससे इस खतरनाक बिमारी से खुद को बचाया जाए तथा होने वाली संतान को इससे दूर रखा जा सके।

इस संबंध में ग्राम पंचायत कुरूडीह के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा रानी साहू, श्रीमती रतन भाई कंवर, एवं श्रीमती फिरतीन कंवर साथ ही मितानिन श्रीमती धनबाई कश्यप, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं ग्राम के सभी मितानिन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे I

 

 

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!