http://अधिशाषी अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड नोहर शक्तिसिंह नही करवा पाए सद्भावनापूर्ण वार्ता। ( मोहरसिंह ) नोहर, जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उपखंड नोहर ग्रामीण में बीस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेकर कृषि विद्युत कनेक्शन करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उपखंड नोहर ग्रामीण की एक कृषि विद्युत कनेक्शन की फाइल किसी विशेष कारण से बंद व लंबित थी। उपभोक्ता के निवेदन पर बंद पत्रावली पुनः खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कार्यालय में पदस्थापित वाणिज्यिक सहायक से वार्ता की गई,सहायक अभियंता ग्रामीण के निर्देशन में नियमानुसार उचित राजकोष जमा करवाकर पत्रावली पुनः खोल दी गई व फाइल अलमारी के ऊपर ऊंची रख दी गई। बार बार चक्कर काटे गए और निवेदन किया गया कि फाइल का डिमांड नोटिस जारी कर राजकोषीय राशि जमा करवाई जाए। फरवरी 2024 से लेकर अप्रैल 2024 के अंतिम दिनों तक राशि जमा करवाने के लिए निवेदन किया गया। अप्रैल 2024 के अंतिम दिन तक जाकर कार्यालय में वाणिजिक सहायक से फाइल के बारे में पूछा गया तो बताया कि वो देखो फाइल अलमारी के ऊपर पड़ी हैं!!! निवेदन किया गया कि कृपा करके बताएं कि फाइल नीचे कब आएगी और फाइल नीचे कैसे आएगी,फाइल का कार्य या राजकोष कब तक जमा हो जाएगा तो सी ए ने बताया कि फाइल की कोई समय सीमा नहीं है ,फाइल में एक साल भी लग सकता है,इस बात को लेकर सहायक अभियंता से वार्ता की गई तो सहायक अभियंता ग्रामीण द्वारा बताया गया कि जब भी फाइल मेरे पास आएगी,नियमानुसार फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे। बात संतोषजनक होने के कारण मूल उपभोक्ता को बताया जाकर संतुष्ट किया गया कि काम नियमानुसार और फाइल के क्रम से ही होगा और फाइल की चर्चा बंद हो गई। लेकिन इसी कड़ी ने उपभोक्ता बार बार यह कह रहा था कि यदि रुपयों में काम हो तो करवा लें क्या ???? तब यह बात तय कर ली गई थी कि यदि रिश्वत से काम होता है तो करवा लीजिए ,लेकिन कार्यालय में की गई वार्ता के अनुसार कार्यालय में रुपए या रिश्वत की कोई मांग नही हैं!! अगले ही दिन रिश्वत का खेल शुरू हो गया।। तुरंत कार्यवाही करते हुए हाथोहाथ डिमांड नोटिस जारी किया और राजकोषीय राशि 37150.00 जमा करवा ली गई और तुरंत कृषि कनेक्शन कर दिया!! यही नहीं पता कि राजकोषीय राशि कार्यालय में आई कहां से,राजकोषीय राशि जमा किसने करवाई,वाणिज्यिक सहायक ने मूल फाइल किसको सौंपी और किस विश्वाश पर सौंपी ??? इसी मामले को को लेकर अधिशाषी अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड नोहर को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया कि सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता,वाणिज्यिक सहायक व लाइन मैन के साथ टेबल टाक करवाई जाए , ताकि विभाग में बैठे भ्रष्ट आचरण के लोकसेवकों के बारे में यह पता लगाया जा सके कि इनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की रफ़्तार हैं ?? हालांकि मूल रूप से ऐसी कोई शिकायत नही की गई है कि किसी अधिकारी विशेष ने रिश्वत लेकर यह कनेक्शन किया हैं। इसमें निवेदन यह किया गया कि सहायक अभियंता अशोक बिश्नोई ग्रामीण ,कनिष्ट अभियंता नवनीत ग्रामीण,कार्यालय सी .ए. किशोरीलाल व विशेष रूप से लाइनमैन राजकुमार पूनिया के साथ आमने सामने बिठाकर अधिशाषी अभियंता खंड नोहर की मोजूदगी में सद्भभावनापूर्ण वार्ता करवाई जाए,लेकिन अधिशाषी अभियंता आपसी वार्ता करवाने में असफल रहे हैं,इससे यह प्रमाणित पाया गया है कि मामले में काफी घालमेल हैं। इसी शिकायती पत्र की प्रति से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर,प्रबंध निदेशक जोधपुर व मुख्य अभियंता सहित उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं।

 
URL Copied
  Read Next
2 hours ago
ग्राम करेंगी उर्फ प्रतापगढ़ में अवैध अतिक्रमण हटाया गया माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर प्रशासन की कार्यवाही डिंडोरी 31 अक्टूबर 225
2 hours ago
हरदोई -†*अंबेटकर पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती परस्वच्छता अभियान आयोजित **
2 hours ago
31 अक्टूबर को मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित डिंडोरी 31 अक्टूबर 2025
2 hours ago
कलेक्ट्रेट परिसर में सजेगी गोंडी कला की झलक पाटनगढ़ के कलाकारों को मिला रोजगार का अवसर डिंडोरी 31 अक्टूबर 2025
2 hours ago
Hardoi -** मनरेगा कार्य,, में लूट की छूट 10 महिलाओं की एक फोटो से 56 लोगो की लगाई हाजिरी **
2 hours ago
हस्तिनापुर साइबर टीम की अनूठी पहल: ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन!
2 hours ago
हरदोई**सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन**
2 hours ago
हरदोई -**आज ग्राम पंचायत सभागार गिरधरपुर मे,,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती  मनाई गई**
2 hours ago
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
2 hours ago
बड़े मोरठपाल में जोन स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ
 error: Content is protected !!