

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
नगर में सोमवार को आर्य समाज कांठ के द्वारा शिविर लगाकर लोगों को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास को बुझाया। भीषण गर्मी में आर्य समाज के इस सामाजिक कार्य की लोगों ने जमकर सराहना भभी की।
कांठ नगर में आर्य समाज के प्रधान (अध्यक्ष) सुरेश चौहान के प्रतिष्ठान के पास शर्बत का शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ ओउम का जाप करते हुए किया गया। यहां राहगीरों, वाहनों में बैठे यात्रियों सहित इधर से गुजरने वाले हजारों लोगों को रोक रोकर शर्बत पिलाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान यहां आर्य समाज के प्रधान (अध्यक्ष) सुरेश चौहान, संरक्षक सुशील मणि गुप्ता, मंत्री तिलकराम आर्य, पंकज कुमार, दर्श जैन, सरदार सनी गांधी, सभासद हरि सिंह, चमन सिंह आर्य, रघुराज सिंह, नौबत सिंह चौहान, नीरज विश्नोई एनवाईसी, आशु यादव, रतेश शर्मा, नैपाल सिंह आर्य, संदीप गुप्ता, पिंकुल गुप्ता, विकास शर्मा, बबली यादव, मास्टर भूपेंद्र चौहान, मनीष विश्नोई, राहुल शर्मा, राजीव शर्मा, आदि उपस्थित रहे।