Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगुनाताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

रविवार को जिला सनाढय (ब्राह्मण) सभा की बमोरी मण्डल की बैठक हुई संपन्न

गुना/ रविवार को उकावदकलां ग्राम  में जिला सनाढय (ब्राह्मण) सभा की बमोरी मण्डल की बैठक संपन्न हुई बैठक का आयोजन जिला सनाढ्रय सभा के अध्यक्ष  श्री कृष्ण राजोरिया जी के नेतृत्व एव बमोरी मण्डल अध्यक्ष शिवचरण  लाल जी पंराठ वालो की अध्यक्षता मे  किया गया ।

पंडित लखनलाल शास्त्री ने मंच सचालन करते हुऐ कहा कि हमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दुर करके संस्कारवान समाज का निर्माण करना चाहिये ।समाज के साथ साथ सभी समाजो को सनातन संस्कार देकर हम सनातन संस्कृति की रक्षा कर पायेगे।महासचिव शिवदयाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश मे सनातन संस्कृति, जलवायु,पर्यावरण तीनो आधारभूत संरचनाओं मे जहर घोला जा रहा है।सनातन संस्कृति मे आधुनिकता के नाम पर  जलवायु में परिवर्तन हमारी जीवनशैली मे वदलाव का कारण है ।

अध्यक्ष इंजी श्री एस के राजोरिया ने कहा कि समाज सुधार के साथ साथ हमे जलवायु परिवर्तन से समाजिक जीवन पर पडने वाले प्रभावो पर विचार विमर्श करना चाहिए ।सभा का ग्रामीण अंचल मे बैठक करने का उद्देश्य यही है कि हम पर्यावरण के प्रति सभी समाज को जाग्रत कर , किसान-मजदूर सभी को अधिक से अधिक संख्या मे पेड पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सके।

मण्डल अध्यक्ष  शिवचरण लाल शर्मा जी पंराठ वालो ने कहा कि मण्डल संगठन को मजबूत करना हमारा पहला दायित्व है।हम समाजिक कार्य के साथ साथ प्रदेश ओर देश मे भी भारतीय सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे ।कोषाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा  कहा कि हम समाज मे जाग्रति लाने का कार्य तो कर ही रहे है।पर्यावरण के प्रति भी हम जगरूक है। अन्त मे सचिव मण्डल बमोरी  कल्याण प्रसाद शर्मा ने सभी का आभारव्यक्त किया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!