- 👉 बरबीघा/ शेखपुरा/ बुल्ला चक मोहल्ला: शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के बुला चक मोहल्ले से नाटकीय ढंग से गायब हुए एक 22 वर्षीय युवक तथा मोबाइल रिपेयरिंग दुकान दार को मिशन थाना पुलिस सब कुशल बरामद करने में सफलता पाई.
- 👉 बताते चले की मिशन थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर बालमुकुंद राय ने बताया कि बुला चक मोहल्ले की एक महीना नंदनी कुमारी ने स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति रंजीत कुमार अविनाश कुमारगत 25 में को हर दिन की भांति अपने घर से मोबाइल दुकान पर जाने हेतु निकला था। उसे दिन रात हो जाने के बावजूद पति घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद लापता पति का खोजबीन पीड़िता द्वारा की जाने लगी।
- 👉 बताते चलें की खोजबीन के बाद पति का कोई सुराग नहीं मिल पाया। तब तक हर कर थाना पुलिस के समक्ष एक लिखित शिकायत की। प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की हकीकत में जुट गई थी।
- 👉 दरअसल मिशन थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस तकनीकी सहायता से लापता युवक के बारे में पता लगाने में सफल हुई। अन्य सूत्रों ने बताया कि युवक दिल्ली स्थित एक प्रेमिका के साथ छूकर रह रहा था। प्रेमिका बगल के ही नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की थी। पुलिस दविस के कारण युवक दिल्ली से ट्रेन पड़कर वापस घर लौटा। जिसे पुलिस अपने निगरानी में लेकर कोर्ट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान कलम बंद्ध कराया गया। इस तरह मोबाइल दुकानदार के नाथ किए ढंग से लापता होने के मामले का पुलिस के द्वारा खुलासा हो गया।
2,513 1 minute read