
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। शहर से बाहर बनाएं गए बस स्टैंड से बसों को संचालन शुरू किया गया जिसके तहत बसो के आवागमन के लिए नए रूट भी तैयार किए गए इसी बीच अस्थाई रूट से बसों का संचालन बंद होने के विरोध में बस संचालकों ने हड़ताल की। बसे बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा यात्रियों का कहना है कि बगैर किसी
सूचना के बसो की हड़ताल कर दी गई जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर नया बस स्टैंड बनाया गया 15 में से नए बस स्टैंड से बेसन का संचालन शुरू किया गया इसके लिए चार नए रूट तय किए गए लेकिन शुरुआत में बस ऑपरेटर से चर्चा के बाद प्रशासन ने अस्थाई रूट पर तहसील सिविल लाइन होते हुए मैक्रोनी के चौराहे
मार्ग पर बेसन की आवाजाही की अनुमति दी गई थी प्रशासन ने अस्थाई रूट से बेसन का संचालन बंद करने का आदेश जारी कर दिया जिसमें कहा गया कि पूर्व मैं निर्धारित रूटों से ही बेसन का संचालन किया जाएगा इसके विरोध में बस संचालकों ने हड़ताल कर दी। बस संचालको का कहना है कि नए बस रूटों पर सावरिया नहीं मिलेगी जिसके चलते संचालकों को नुकसान उठाना पड़ेगा हड़ताल के चलते यात्रीगण परेशान रहे