जावरा-पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ौदा badavda थाना अंतर्गत आने वाले हाटपिपलिया चौकी पुलिस ने एक कार से अंग्रेजी शराब की 18 पेटी अवैध रूप से तस्करी करते हुए पकड़ी है पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा एक आरोपी फरार है| बड़वदा थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर ने
बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी राकेश खाखा और एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में 12 जून की रात में हाटपिपलिया थाना बड़वदा पुलिस द्वारा खुफिया सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक डीजे 18 ah 2710 से अवैध अंग्रेजी शराब बैगपाइपर की 18 पेटी शराब जब्त की गई जिस पर 34 (2)आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध किया गया |
द्वारों प्रकरण में पुलिस ने आरोपी रमेश पिता जोगणिया अजनार जाती भिलाला,तथा आरोपी अमर सिंह पिता दलसिंह कनेश जाती भिलाला से उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करते हुए जब अंग्रेजी शराब नेगरून ठेके से सेल्स मेन हंशमोहन से लेकर आना तथा नरेंद्र ऊर्फ नारायण निवासी इटारा थाना अंबुवा जिला अलीराजपुर को देने के लिए लेकर जाना बताया जिस पर आरोपी रमेश, अमरसिंह, और
हँशमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है|जबकि आरोपी नरेंद्र पुलिस गिरफ्त से दूर है |पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से18 पेटी शराब जिसकी कीमत1,29,000रुपए तथा एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार कीमत करीब ₹400000रुपए जप्त की है!
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी हरीश जेजूरकर, चौकी प्रभारी हाटपिपलिया उप निरीक्षक राजेश मालवीय, स ऊनी मानालाल दसोरिया, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह भदोरिया, फिरोज मंसूरी, राकेश मोरी, रोहतास जाट, अंकित, संग्राम सिंह, प्रताप सिंह की भूमिका रही