आज दिनांक 13.06.2024 को जनपद कुशीनगर पुलिस लाईन में तैनात हे0 कां0 प्रवेश सिंह के असामयिक मृत्यु पर मृतक को श्रद्धांजलि एवं अन्तिम विदाई दिया गया। इस दुखद घटना के कारण जनपद पुलिस द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर मृतक के शव को अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय, क्षेत्राधिकारी लाईन उमेश भट्ट व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा शोक सलामी के बाद कंधा दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक हे0कां0 के परिजनों से बातचीत कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया गया तथा आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार आप लोगों के साथ खड़ा है व अंतिम संस्कार हेतु श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आर्थिक सहायता भी दी गयी। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आँखें नम रहीं। दिवंगत हे0 कां0 को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।