Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअनूपगढ़अन्य खबरेजोधपुर ताज़ा ख़बरेंबीकानेरराजस्थान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू की अनेक लोगों ने भाग लिया |

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू की |

खींवसर- कस्बे के राउमावि में बुधवार से योग शिविर शुरू किया गया। इस पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ टाक ने बताया कि उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जोधपुर व उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को 7 बजे तक भव्यता के साथ विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास एवं कॉमन प्रोटोकॉल अभ्यास नोडल अधिकारी के निर्देशन में योग श्यामलाल , योग प्रशिक्षक व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा करवाया जा रह्य है। जिसमें गांव लोग भाग ले रहे हैं।
संवादाता-: अमित खिंवसार, नागौर, राज.
919828967336

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!