बांसी। तहसील क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने मनरेगा लोकपाल को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बिना उनकी अनुमति के गांव में स्थित उनकी निजी भूमि पर गड्ढा खोदवा दिया गया। आरोप है कि उनकी भूमि में ग्राम पंचायत ने मनरेगा के तहत गड्ढा खोदवा दिया है। उन्होंने इसकी जांचकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पंचायत मंझारी के राजस्व गांव पिपरा निवासी प्रदीप कुमार त्रिपाठी राजस्व अभिलेख में बतौर संक्रमणीय भूमिधर अंकित है। उनका कहना है कि जलमग्न क्षेत्र होने के कारण उस पर महज रबी की खेती की जाती है। लोगों ने मनरेगा योजना के तहत गड्ढा खोदवा दिया है, इससे उनको काफी हानि हुई है। जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बांसी को 19 मार्च को संलग्न खतौनी के साथ प्रार्थना पत्र देकर कार्य रूकवाए जाने व जमीन समतल कराए जाने की मांग की थी। इसके बाद नौ अप्रैल को बीडीओ बांसी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
2,501 1 minute read