सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघराघाट गांव निवासी संगीता ने उसके पिता मुनिराम की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने एसपी और डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि वह अपने पति अशोक प्रसाद के साथ मुंबई में रहती है। उसके पिता भी उसके साथ रहते थे, लेकिन कुछ दिन पहले वह गांव आ गए थे। जहां कुछ लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी और अफवाह फैला दिया कि वह बीमार थे। उसने विपक्षियों से जानमाल का खतरा बताते हुए मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
2,500 Less than a minute