
कुमारसेन :- उपमण्डल कुमारसेन के बडा गाव के शहीद सतीश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में हुआ विघालय प्रबन्धन समिति का गठन सर्व सहमती से शेर सिंह को बनाया प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष।
आज कुमारसेन के बडागाव मे शहीद सतीश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे २०२५,२७ के लिये नई कार्य कारणी का गठन किया गया शेर सिंह को सर्व सहमती से विघालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष चुना गया। प्रघाना चार्य मदन वर्मा की अघ्यक्षता मे ये चुनाव सम्पन्न हुये उन्हो ने जन सभा को सम्बोधित कीया ओर इस कमेटी का गठन२४,२७सत्र के लिये किया गया प्रघाना चार्य मदन वर्मा ने
बताया की आज सर्व सहमती से विघालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष व कार्यकारणी के सदस्य चुने गये व प्रघान अचार्य मदन वर्मा ने शुभकामनाएं दे कर साथ चल कार्य करने का भविष्य मे अनुरोध कीया इस अवसर पर विघालय के सभी प्रवक्ता अघ्यापक वर्ग व अवीभावक वर्ग शामिल रहे।
विशाल वर्मा। कुमारसेन