(जावेद खान, पन्ना ):- सलेहा जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत नचने ( चौमुखनाथ) में 11 जून मंगलवार को जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा रहे इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक सहित जनपद गुनौर सीईओ जनपद अध्यक्ष जलशी बाई जनपद उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मदन पांडे सलेहा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी रामशिरोमणि मिश्रा शिवनारायण मिश्रा टोनी राजा बाबू लाल यादव
गणेश कुशवाहा नारायण चौरसिया पीसीओ रामाधार शुक्ला बहोरी लाल विश्वकर्मा सचिव प्रीतम सिंह सुधीर रैकवार बाबू लाल यादव के के चौरसिया ओम सोनी थाना प्रभारी सलेहा सरिता तिवारी पत्रकार कमलाकांत मिश्रा बृजेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे एवं नचने सरपंच सचिव मातृशक्ति सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे नचने पंचायत के तलाब के निकटतम मंचासीन कार्यक्रम आयोजित किया गया था
विधायक राजेश वर्मा पंचायत नचने अपने काफिले के साथ पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम चौमुखनाथ में भगवान शिव की प्रतिमा में जला अभिषेक कर आरती वन्दना की इसके उपरांत मचांसीन कार्यक्रम पहुंच कर देवी सरस्वती की छाया चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का मुख्य संचालन शिवनारायण मिश्रा ने किया भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी
एवं जनपद गुनौर सीईओ ने जल संवर्धन के विषय में बताया जल गंगा संवर्धन के मुख्य अतिथि डॉ राजेश वर्मा ने प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी योजना जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के उद्देश्य से चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के विषय में बताया इस दौरान उन्होंने कहा की जल का महत्व समझिये और अपने पंचायत गांव क्षेत्र में जनभागीदारी से श्रमदान करके अपनी इतिहासिक परंपरागत तालाबों नदियों बावड़ी कुआं में सफ़ाई अभियान में सहयोग करें उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश सरकार द्वारा
पंचायत इस्तरो में तालाबों के लिए राशि दी गई है जिसमें जल संवर्धन सौंदरीकरण एवं जल संरक्षण हो सके उन्होंने कहा की हमारे प्रदेशअध्यक्ष के प्रयास से आज सिंचाई एवं पेयजल के लिए लिंक नर्मदा परियोजना का पानीं जल्द आ रहा जो हमारे किसानों की फसलों में दो पानी मिल सकेंगे इस दौरान नचने की तलाब में चल रही जल संवर्धन के लिए शासन की राशि से पत्थर की पीचिंग में मानकों की
कमी के विषय में विधायक ने उपमंत्री एवं एसडिओ के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। विधायक ने एसडीओ एवं उपयंत्री से कहा यह जो पीचिंग है गाइड लाइन अनुसार नहीं है इस तरह की चटपटी पीचिंग से जल भराव में कमी आयेगी दरारों से पानी निकल जाएगा पीचिंग खड़ी होनी चाहिए जिससे जल भराव बना रहे विधायक ने नरजागी जाहिर करते हुए कहा हम यह बर्दाश्त नहीं
करेंगे किसी भी शासन की योजना का सही ढंग क्रियान्वयन होना चाहिए ऐसा प्रदेश सरकार उद्देश्य है मंचासीन कार्यक्रम के बाद विधायक राजेश वर्मा सहित गणमान्य नागरिकों ने नचने के तलाब में हाथ के औजारों गेंती फावड़ा से घंटो गहरी करण कर सभी लोगों ने पंक्तिबद्ध बनाकर मिट्टी को मेड़ में डालते हुए श्रमदान कर तलाब की साफ सफाई की इसके बाद विधायक राजेश वर्मा ने बिरहा मंटोला
गांव पहुंच कर ग्रामीणों से जनसमपर्क किया एवं ग्रामीण की समास्याएं जानी एवं हालचाल पूछा ग्रामीणों की समास्या का विधायक ने समाधान का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का मंडल अध्यक्ष एवं विधायक ने अभार व्यक्त किया सलेहा पुलिस ने कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम के समापन तक सुरक्षा ब्यावस्था बनाए रखा प्रदेश सरकार की जल गंगा संवर्धन महत्वाकांक्षी योजना की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की