
खडगांव रोड लावा स्थित दीप एजेंसी के चाॅकलेट गोदाम मे मंगलवार की रात अचानक आग गई। जिससे गोदाम मे रखे लाखों रूपय का चाॅकलेट जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। गोदाम मे आग की लपटो से आसपास तहलका मच गया। सूचना देने पर दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग को देखते हुए दमकल कर्मचारी तुरंत आग बुझाने मे लग गए। देर रात तक आग को नियंत्रण करने मे लगे रहे। जानकारी अनुसार इस गोदाम से सटकर ऑयल का गोदाम था। अगर आग की लपटे बढ़ जाती तो बहुत बड़ी घटना घट जाती। गनीमत कि कोई बड़ा हादसा होते होते बच गया।