
राहुल गंगवार (वंदे भारत live news) अलीगढ़ -: अलीगढ़ के अतरोली निवासी गुलवीर सिंह ने अमेरिका में आयोजित ट्रैक फेस्टिवल प्रतियोगिता मे पुरुषों की 5000 मी.की दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया उन्होंने भारत के अविनाश के 13:19:30 के रिकॉर्ड को 13:18:92 के साथ तोड़ कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया. अलीगढ़ निवासी गुलवीर का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ. गुलवीर सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. गुलवीर पूर्व में भी एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीते चुके हैं उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों एवं क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है