Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नकली और मिलावटी ताड़ी बनाने वाली महिला गिरफ्तार, 76 लीटर ताड़ी सैंपल जांच के लिए उत्पाद रसायन परीक्षक पटना को भेजा गया।

👉 संवाददाता:तरुण कुमार सिंह..
👉 लोकेशन:शेखपुरा शहर…

👉 शेखपुरा/ नकली और मिलावटी ताड़ी बनाने वाली महिला गिरफ्तार : इन दिनों शेखपुरा में विदेशी शराब, तथा अन्य तरह के मामले शराब से संबंधित मैं आए दिन गिरफ्तारी होती रहती है, बात करें शेखपुरा में नकली और मिलावटी ताड़ी बनाने और उसे बेचने वाले एक टीम का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया। उत्पाद विभाग के अधिकारियों को पिछले कई दिनों से मिल रही इस तरह की शिकायत के बाद प्रभारी उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम का गठन किया।

👉 बताते चले की प्रकाश कुमार के द्वारा गठित टीम छापेमारी टीम ने जिले चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चकाद्रा गांव स्थित एक घर में घेराबंदी कर घर की सघन तलाशी ली गई। क्लासिक के दौरान घर से लगभग 150 लीटर की मात्रा में कृत्रिम नकली और मिलावटी ताड़ी बरामद की गई। इस मामले में उत्पाद विभाग अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान 76 लीटर नकली ताड़ी को छापेमारी टीम ने जप्त कर लिया जबकि शेष को घटनास्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया

👉 बताते चले की छापेमारी के दौरान महिला कारोबारी तेतरी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो गांव के गणेश चौधरी के पत्नी बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान इसमें शामिल घर के अन्य सदस्य पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम ने मिलावटी और नकली दाढ़ी बनाने के अड्डे को ध्वस्तु भी कर दिया है।

👉 आपको बताते चले कि उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस जिला में पहली बार नकली ताड़ी बनाने का मामला सामने आया हैl जप्त किए गए तारीख का सैंपल जांच के लिए उत्पाद रसायन अधीक्षक बिहार पटना को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरामद तारी का निर्माण नशीले रासायनिक पदार्थ से किया जाता है। उत्पाद विभाग की इस मामले की जांच बारीकी से करने में जुट गई है।

👉 दरअसल छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के एएसआई सिकंदर कुमार और सुभाष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया था। इधर उत्पाद विभाग की छापेमारी में विभिन्न स्थानों से आठ शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है।
👉 यह भी पढ़ें : 1 साल भर पहले अपरहित इंटर की छात्रा बरामद..

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!