Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

जीवन में सफलता और असफलता व्यवहार और सोच पर निर्भर:चेतन भगत

जीवन में सफलता और असफलता व्यवहार और सोच पर निर्भर:चेतन भगत

मथुरा|रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के नए कार्यकाल के शुरुआत से पहले होने वाले प्रमुख कार्यक्रम असेंबली जिसका के इस बार नाम प्रबोध है के दूसरे दिन रोटरी के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के अलावा दो विशेष लोगों ने रोटेरियन को जागरूक करने के लिए अपनी बातें रखीं प्रख्यात लेखक चेतन भगत ने लोगों से संवाद कर बताया कि जीवन में सफलता और असफलता आपके व्यवहार और सोच पर निर्भर करती है अपना माइंडसेट जैसा होगा आपकी इमेज वैसी ही बनेगी जरूरी है क्या हम लोगों की और समय की जरूरत को समझते हुए उन तक सही मदद पहुंचा सके तभी सेवा का हमारा यह संकल्प पूरा होगा।
उसके पश्चात वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट प्रभारी संदीप मणि ने देश में आने से लेकर वंदे भारत ट्रेन के सफर पर चर्चा की उन्होंने बताया कि आप कोई भी काम करेंगे तो मुश्किल आएंगे ही उनसे बिना डरे अपना सही प्रयास जारी रखेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी वंदे भारत ऐसे ही एक प्रयास का प्रतिरूप है।
पूरे देश से आए सभी अतिथियों का नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा के आप सभी ने जो विश्वास मुझ में जताया है मैं उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा मुझे पूर्व जितने भी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हुए हैं उन सभी ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 को पहचान दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई है मैं इसी पथ पर आगे बढ़ते हुए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 को और अधिक सम्मान दिलाने का प्रायत्न करूंगा और मेरा प्रयास होगा के जितने भी वायदे यहां किया जा रहे हैं हम उससे कहीं ज्यादा रोटरी के नाम पर लोगों को डिलीवर कर सके
इस मौके पर पी डी जी शरद चंद्र पवन अग्रवाल रवि मल्होत्रा दिनेश चंद्र अग्रवाल डीजीएन राजन विद्यार्थी सीडीएस सोनल अग्रवाल सीडीएस आशुतोष एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के अनेक सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम असेंबली के चेयरमैन राजीव मित्तल रहे।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!