Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

सदियों पुरानी बावड़ी की सफाई करके किया जीर्णउद्दार

सदियों पुरानी बावड़ी की सफाई करके किया जीर्णउद्दार

गाडरवारा – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 05 जून “से 16 जून “तक शासन द्वारा जल संबर्द्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के निर्माण, उनका जीर्णोद्धार तथा उनकी मरम्मत कर उनके पुनर्जीवन के कार्यों में नदी,तालाब,कुओं,बबड़ियों एवं अन्य जल स्रोतों की सफाई इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं
जिससे जल के दुरुपयोग को रोकने तथा जल को भूमिगत करते हुए उसका संरक्षण एवं संबर्द्धन किया जा सकेइसी के तहत चीचली जनपद ग्रामपंचायत भैरोपुर के अंतर्गत चौगान किले मे राजा महाराजाओं के समय की सदियों पुरानी बावड़ी की साफ सफाई की गई इसमें 100 फिट गहराई से मानव श्रृंखला बनाते हुए मलवे को ऊपर लाया गया ! जिसमें गाडरवारा एसडीएम कलावती ब्यारे चीचली जनपद सीईओ धनाराम उईके वन विभाग से अरविंद अहिरवार राजस्व विभाग से पटवारी आर आई जन अभियान परिषद से स्मिता दांडे एव ग्राम पंचायत सरपंच अभिषेक कौरव प्रशासनिक अमला जन अभियान परिषद सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!