फ़िरोज़ाबाद में दारोगा की करतूत
दुकानदार पर शराब पिलाने का आरोप लगाकर महीना ना देने पर जमकर की गाली गलौज जेल भेजनें की दी धमकी पीड़ित दुकानदार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की लगाई गुहार चौकी क्षेत्र स्थित कई केंटीन दुकानों से शराब पिलाने की महीनादारी लेता है दरोगा भगत सिंह सहलोत शराब पिलाने के नाम पर कई केंटीन दुकानदारों से दारोगा पर हर माह पांच हजार रुपए लेने का है आरोप दिसंबर माह में चोरी हुई अपाचे बाइक बरामद होने पर वृद्ध महिला ओमवती से दारोगा द्वारा पांच हजार रुपए लेने का भी आरोप अवैध वसूली मे माहिर है दारोगा थाना उत्तर क्षेत्र की चौकी गाँधी पार्क का इंचार्ज है दारोगा आए दिन लोगों से अभद्रता करता है दरोगा के कृत्य से परेशान है क्षेत्रीय दुकानदार एवं स्थानीय लोग.