संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट बंशीधर नगर से,धुरकी मुख्य पथ पर रक्सी गांव में शनिवार की सुबह पिकअप वाहन के धक्के से लूना सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर में भर्ती कराया गया जिसके बाद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना में घायल व्यक्ति धुरकी थाना क्षेत्र के शिवरी ग्राम निवासी भूखी भुइया के 50 वर्षीय पुत्र नकु भुइया बताया जाता है। घटना की जनकारी देते हुए घायल ने बताया कि धुरकी से वापस अपने घर शिवरी जा रहा था रकसी गांव के समीप विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे पिक अप वाहन ने सीधा धक्का मार दिया जिससे दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल ने बताया की धक्का मारने के बाद पिक अप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
2,517 1 minute read